महाविद्यालय का शैक्षणिक सत्र ०१ जुलाई से प्रारम्भ होगा किन्तु उत्तर प्रदेश सरकार या सिद्धार्थ विश्वविद्यालय द्वारा इस सम्बन्ध में जारी आदेश से तिथि में परिवर्तन संभव। महाविद्यालय में आपका प्रवेश स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर कला एवं विज्ञान वर्गों के विभिन्न विषयों हेतु आमंत्रित है। इस सन्दर्भ में विभिन्न नियम एवं दिशा – निर्देश निम्नवत है :
प्रवेश नियम एवं कार्यविधि
- प्रवेश के लिए निर्धारित आवेदन पत्र महाविद्यालय कार्यालय से रु 100 (विविध समेकित) देने पर निर्धारित प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 1:30 बजे के बीच प्राप्त किये जा सकते है। बिका हुआ फार्म वापस नहीं होगा।
- महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के पाल्यों को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के परिनियम के अनुसार प्रवेश में अधिभार (वेटेज) प्रदान किया जायेगा।
- एन0सी0सी0 एवं एन0एस0एस0 में इच्छुक छात्र केवल एक ही कार्यक्रम चुन सकता है।
- प्रवेश में आरक्षण नियमानुसार दिया जायेगा ।
- असामाजिक तत्त्वों एवं अनुशासनहीन छात्र/छात्राओं का प्रवेश वर्जित है। तथ्यों को छिपाकर लिया गया प्रवेश अवैध होगा।
- अपूर्ण आवेदन-पत्र निरस्त कर दिया जायेगा। अधिभार से सम्बन्धित सभी प्रमाण-पत्र आवेदन-पत्र के साथ ही दिये जाये, बाद में किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा ।
- प्रवेश प्रक्रिया बी0ए0/बी0एससी0 प्रथम वर्ष में सामान्यतया जुलाई से प्रारम्भ होगी। प्रवेश की अन्तिम तिथि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार होगी।
- उपरोक्त नियमों के अतिरिक्त प्रवेश समिति द्वारा प्रवेश निर्धारित मानकों के अनुसार किया जायेगा।
प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यताएं
(क) स्नातक
माध्यमिक शिक्षा परिषद की इण्टरमीडिएट अथवा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थ नगर द्वारा मान्यता प्राप्त इसके समकक्ष अन्य कोई उत्तीर्ण परीक्षा।
(ख) स्नातकोत्तर
मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि। स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश योग्यता क्रम से सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर द्वारा निर्धारित नियमों/परिनियमों के अन्तर्गत किया जायेगा।
प्रवेश आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रपत्र अवश्य संलग्न करें
- उत्तीर्ण परीक्षा के प्रमाण-पत्रों तथा अंकपत्रों की प्रमाणित प्रतिलिपियां।
- टिकट साइज का फोटो, प्रवेश के पश्चात 2 अतिरिक्त फोटो देने आवश्यक होगे। सभी फोटो एक ही प्रकार के होगें। पृष्ठ भाग पर अपना नाम एवं कक्षा भी लिखें।
- पिछले विद्यालय का चरित्र प्रमाण-पत्र (Character Certificate)
- पिछले विद्यालय से प्राप्त स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (Transfer Certificate)
- समस्त छात्र/छात्राओं का आय प्रमाण-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र की मूल प्रति एवं 2 फोटोप्रति एवं 2 फोटोग्राफ/छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु संलग्न करना अनिवार्य है।
- प्रवेश आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड लगाना अनिवार्य है।
- प्रवजन प्रमाण-पत्र (Migration Certificate) यदि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के अतिरिक्त अन्य किसी भी विश्वविद्यालय से आयें हैं, उन्हें जमा करना होगा।
- बी0ए0, बी0एससी0, एवं एम0ए0, एम0एससी0, प्रथम वर्ष में प्रवेश, प्रवेश समिति के निर्णय/प्रवेश परीक्षा/मेरिट के आधारपर ही किया जायेगा।
- योग्यता क्रम से चुने गये सभी छात्रों के नाम सूचना पट् पर प्रदर्शित कर दिये जायेंगे। तत्पश्चात प्रवेश के निर्देशों के अनुसार प्रवेश दिये जायेंगे।
- छात्र/छात्राओं का प्रवेश, प्रवेश समितियों द्वारा साक्षात्कार के उपरान्त किया जाएगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र साथ लायें अन्यथा इनमें से किसी के भी अभाव में आवेदन अमान्य होंगे और ऐसे आवेदन पत्र प्रवेश हेतु अनुपयुक्त माने जायेंगे। प्रवेश समितियों द्वारा निर्धारित समय में देय शुल्क जमा कर देना अनिवार्य होगा, अन्यथा प्रवेश निरस्त हो जायेगा।
- उपरोक्त नियमों के अतिरिक्त प्रवेश समिति द्वारा प्रवेश निर्धारित मानकों के अनुसार किया जायेगा।
- महाविद्यालय प्राचार्य/सेन्ट्रल एडमीशन बोर्ड के पास यह अधिकार सदा सुरक्षित होगा कि बिना कारण बताये हुए किसी भी आवेदन-पत्र को अमान्य कर दें। किसी भी दण्ड धारा के अन्तर्गत जिनके विरुद्ध कोई भी कार्यवाही की गयी होगी, वे प्रवेश हेतु विचारणीय नहीं होंगे।
- किसी भी कक्षा में नियमित प्रवेश सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के प्रवेश नियमों एवं विनियमों के अनुसार होगा।
- विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश प्राप्त छात्रों को शुल्क निर्धारित दर से जमा करना होगा।
- प्रवेश फार्म जमा करते समय प्राप्ति रसीद अवश्य प्राप्त कर लें, अन्यथा प्रवेश फार्म न मिल पाने की दशा में महाविद्यालय की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
- परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग में आरोपित छात्रों का महाविद्यालय में पुनः प्रवेश पूर्णतया वर्जित होगा।
- स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश सम्बन्धित समस्त जानकारी सम्बन्धित विभाग के अध्यक्ष से विभाग में ही प्राप्त होगी।
- महाविद्यालय में नामांकित सभी छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने के एक सप्ताह के भीतर प्राक्टर के पास अपना नाम पंजीकृत कराना होगा तथा अपना परिचय-पत्र प्राप्त करना होगा। द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए भी नवीन वैध परिचय-पत्र प्राप्त करना आवश्यक है। बिना परिचय-पत्र के महाविद्यालय परिसर में प्रवेश अवैधानिक एवं दण्डनीय अपराध माना जायेगा ।
- (अ) किसी छात्र का स्थानान्तरण एक महाविद्यालय से दूसरे महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में नहीं किया जा सकता है।
(ब) प्रवेश समिति के निर्णयानुसार प्रदत्त विषय को बाद में परिवर्तित नहीं किया जायेगा।
(स) गैप वर्ष के लिए अन्तराल का कारण स्पष्ट करते हुए नोटरी (Affidavit) देना अनिवार्य है।
नामांकन
- महाविद्यालय में पहली बार प्रवेश प्राप्त करने वालें छात्र/छात्रा को विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करना होगा। जो नामांकन नहीं करायेगा वह विश्वविद्यालय की परीक्षा में नहीं बैठ सकेगा।
उपस्थिति
- सभी परीक्षाओं के लिए शिक्षण-अवधि में कक्षा व्याख्यानों में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी। समय-समय पर उपस्थिति की जानकारी प्राप्त करना छात्र का दायित्व होगा। निर्धारित न्यूनतम उपस्थिति से कम होने पर छात्र विश्वविद्यालय की परीक्षा से वंचित हो सकता है।
शिक्षण हेतु पाठ्य विषय का निर्धारण
स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर कला एवं विज्ञान वर्गों में शिक्षण हेतु पाठ्य विषय का निर्धारण के लिए कृपया इस वेबसाइट के Academic/Courses Offered सेक्शन को क्लिक कर जानकारी प्राप्त करें।