Library

The college library was established in 1959, along with the initiation of the college.  Initially, it started functioning from a hall of Kisan Educational Society, Basti, in the guidance of Uday Prasad Pandey, the first librarian of the college. After some years, the library was shifted in a hall of the department Defence and Strategic Studies, in the main building. The founder of the college Pt. Shiv Harsh Upadhyay and Sri Ram Krishna Mishra, the learned scholar and the first principal of the college, felt the exigence of a good library for imparting education to the students. Therefore, they tried their best to establish the library, with proper textbook and journals, related to various branches of knowledge. In the year 1995, the library was finally shifted to a building of its own. The new library block was built by the grant provided by the UGC. During this period, the post of the librarian was held by Shri Chandra Mohan Mishra, the second librarian of the college.

The library has an impressive collection of Text books, Reference books, Maps, CDs Journal of various National and International repute to fulfil the need of students and teachers both. The concept of digital library, virtual library, library automation etc. have become the need of time. Therefore, the library is under the processes of digitization.

At present, the library serves the students and teachers from 10 a.m. to 5 p.m., in all the working days, under the able guidance of Sri Viswanath Pandey, the Librarian. All the library staff is well qualified and user-friendly.

पुस्तकालय नियम

  • पुस्तकालय से पुस्तकें निर्गत कराते समय या पुस्तकालय से कोई सुविधा प्राप्त करने हेतु वैध परिचय-पत्र का होना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि पर खाता संख्या के क्रमानुसार पुस्तकें निर्गत होंगी ।
  • अध्यापन कार्य शुरू होने के बाद छात्रों को केवल दो पुस्तकें निर्गत होगी। महाविद्यालय के सीमित संसाधनों को देखते हुए किसी भी दशा में छात्र/छात्राओं को दो से अधिक पुस्तकें निर्गत नहीं किया जायेगा। एक निश्चित अन्तराल के बाद छात्र-छात्राएं पुस्तक जमा कर दूसरे विषय या प्रश्न पत्र की पुस्तक ले सकते है।
  • पुस्तक को किसी प्रकार की हानि पहुँचाना, उसके पन्ने फाड्ना, उस पर लिखना, दण्डनीय है। पुस्तकें जमा करते समय यदि पुस्तक में कोई कमी पायी जाती है तो वही छात्र जिम्मेदार समझा जायेगा जिसके नाम से पुस्तक निर्गत है। इसलिए पुस्तक ले जाते समय पुस्तक को भली-भांति देख लें। यदि कोई कमी हो तो सम्बन्धित अधिकारी से हस्ताक्षर करा लें ।
  • समाचार-पत्र, पत्रिकाएँ, सन्दर्भ ग्रन्थ, प्रॉसपेक्टस, प्रश्न-पत्र पुस्तकालय द्वारा निर्धारित स्थान पर ही पढ़े जा सकते हैं। इन्हें घर ले जाना दण्डनीय अपराध माना जायेगा।
  • पुस्तकालय या वाचनालय में किसी प्रकार का शोरगुल या अशान्ति करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी ।
  • पुस्तकालयाध्यक्ष किसी समय भी निर्गत पुस्तक को तीन दिन की नोटिस देकर जमा करा सकते हैं।
  • पुस्तकालय के नियमों में परिवर्तन किया जा सकता है जिसकी सूचना, सूचना पट्ट पर दी जायेगी।

 

Sri Vishwanath Pandey
Librarian
Mob. No- 9451077962